T20 World Cup 2021 के सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए ग्रुप 1 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन प्रमुख बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को इस मैच में एक बड़ी वजह से टीम में मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी धीमी हुई, लेकिन एविन लुईस ने छक्कों की बारिश करते हुए एक ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और टीम ने रन रेट को सुधारा। 11वें ओवर में 73 के स्कोर पर आउट होने से पहले लुईस ने 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये।
13वें ओवर में 87 के निकोलस पूरन (12) और 14वें ओवर में 89 के स्कोर पर लेंडल सिमंस (35 गेंद 16) के आउट होने से वेस्टइंडीज को दोहरा झटका लगा। किरोन पोलार्ड (20 गेंद 26) ने क्रिस गेल (12 गेंद 12) के साथ टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 18वें ओवर में 121 के स्कोर पर गेल, 19वें ओवर में 132 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (5), 133 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (1) और आखिरी ओवर में 137 के स्कोर पर पोलार्ड के आउट होने से वेस्टइंडीज को बड़े झटके लगे। ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 8 रनों की पारी खेली और टीम को 140 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन, केशव महाराज ने दो और एनरिक नॉर्टजे एवं कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा और टेम्बा बवुमा सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद रीज़ा हेंड्रिक्स (30 गेंद 39) ने रसी वैन डर डुसेन (51 गेंद 43*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 10वें ओवर में हेंड्रिक्स आउट हुए और वहां से वैन डर डुसेन ने एडेन मार्करम के साथ 83 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मार्करम ने 26 गेंदों में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
सुपर 12 में वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को बांग्लदेश और दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल