T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को कायम रखा है। शारजाह में खेले गए ग्रुप 1 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 139/5 का स्कोर ही बना सकी। लगातार तीसरी हार के साथ बांग्लादेश के सेमीफाइनल की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं।
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब हुई। तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर एविन लुईस (6), पांचवें ओवर में 18 के स्कोर पर क्रिस गेल (4) और सातवें ओवर में 32 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायर (9) आउट हो गए। किरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 8 रनों की बेहद धीमी पारी खेली और 13वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हुए, लेकिन उसके बाद अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल बिना गेंद खेले रन आउट हो गए।
निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी खेली और रॉस्टन चेस (46 गेंद 39) के साथ टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और 57 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 19वें ओवर में 119 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। आखिरी ओवर में 123 के स्कोर पर ड्वेन ब्रावो (1) भी आउट हो गए। जेसन होल्डर ने 5 गेंदों में 15 रनों की तेज पारी खेली, वहीं पोलार्ड ने वापस आकर छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर टीम को 140 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और शोरीफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी धीमी रही और पांचवें ओवर में 21 के स्कोर पर शाकिब अल हसन (12 गेंद 9) और छठे ओवर में 29 के स्कोर पर मोहम्मद नईम (19 गेंद 17) आउट हो गए। 11वें ओवर में 60 के स्कोर पर सौम्य सरकार भी 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
हालाँकि लिटन दास ने एक छोर संभाले रखा और महमुदुल्लाह के साथ 16वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन 19वें ओवर में 130 के स्कोर पर लिटन दास 43 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए। महमुदुल्लाह ने 24 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। वेस्टइंडीज की तरफ से रवि रामपॉल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, अकील होसैन और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में वेस्टइंडीज का अगला मैच 4 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश का अगला मैच 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल