T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 20 रनों से हराया और जीत के साथ विदाई की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 1 के मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 189/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 169/8 का स्कोर ही बना सकी। चार मैचों में तीसरी हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन छठे ओवर में 42 के स्कोर पर कुसल परेरा (21 गेंद 29) के आउट होने से उन्हें पहला झटका लगा। यहाँ से चरिथ असलंका ने पैथुम निसांका के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया।
श्रीलंका ने 12वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। 16वें ओवर में 133 के स्कोर पर निसांका 41 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। चरिथ असलंका ने 41 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए भी कप्तान दसुन शनाका के साथ 46 रनों की तेज साझेदारी निभाई। शनाका ने 14 गेंदों में 25 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 190 के करीब पहुंचाया। चमिका करुणारत्ने 3 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में क्रिस गेल (1) और एविन लुईस (8) आउट हो गए। छठे ओवर में 47 के स्कोर पर रॉस्टन चेस भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में 77 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (2), 15वें ओवर में 107 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड (0) और 16वें ओवर में 117 के स्कोर पर जेसन होल्डर (8) के आउट होने से विंडीज को बड़े झटके लगे। 17वें ओवर में 131 के स्कोर पर ड्वेन ब्रावो भी 2 रन बनाकर आउट हो गए।
शिमरोन हेटमायर ने 54 गेंदों में 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 170 के करीब पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। अकील होसैन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो ने दो-दो एवं दुश्मांथा चमीरा और दसुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।
सुपर 12 में वेस्टइंडीज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, वहीं श्रीलंका की टीम 5 मैचों में 2 जीत के साथ घर लौटेगी।
T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल