टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) की आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी फैंस इस हार के लिए हसन अली को दोषी ठहरा रहे हैं क्योंकि उन्होंने ही मैथ्यू वेड का एक आसान कैच छोड़ा था और इसके बाद वेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। हसन अली को लेकर पाकिस्तानी फैंस के व्यवहार को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फैंस के गुस्से को जायज बताया है।
अपने फेसबुक वॉच शो वीरूगिरी डॉट कॉम पर, एक प्रशंसक ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि पाकिस्तानी प्रशंसक 'हार से नाराज' क्यों हैं, जिस पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जवाब देते हुए कहा,
जो कोई भी हारता है वह आमतौर पर इस तरह से प्रतिक्रिया करता है। इसलिए पूरा पाकिस्तान हसन अली को हार के लिए दोषी ठहराएगा। कैच छोड़ने के बाद, वेड ने तीन गेंदों में तीन छक्के मारे और मैच खत्म कर दिया। मुझे लगता है कि उनका गुस्सा जायज है लेकिन यह वही पाकिस्तानी टीम है जिनका उन्होंने समर्थन किया और इसलिए जब वे हारते हैं तब भी उनका समर्थन किया जाना चाहिए।
हसन अली को हमारा पूरा सपोर्ट है - बाबर आजम
हसनी अली को कप्तान बाबर आजम का समर्थन मिला है, जिन्होंने उनका बचाव किया। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि हम हसन अली की वजह से हारे। वो हमारे प्रमुख गेंदबाज हैं और कई मैच पाकिस्तान को जिता चुके हैं। प्लेयर्स कभी-कभी कैच ड्रॉप कर देते हैं। वो लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं और हम उनको सपोर्ट करते रहेंगे। हर प्लेयर हर मैच में परफॉर्म नहीं कर सकता है। कुछ खिलाड़ी जिनका दिन अच्छा होता है वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।