भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कहा कि फैंस को राष्ट्रीय टीम का समर्थन करना चाहिए चाहे टीम जीते या हारे और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों का भी समर्थन करना चाहिए।
अबुधाबी टी10 लीग के दौरान ऑनलाइन बातचीत के यूसुफ पठान ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कही। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार के बाद ऑनलाइन अभद्रता का शिकार होना पड़ा। ध्यान हो कि रविवार को टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पठान ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, कोई क्रिकेट टीम या क्रिकेटर हारना नहीं चाहता। हम सभी 100 प्रतिशत झोंकते हैं। एक फैन के रूप में मैं कहूंगा कि ये सिर्फ एक मैच था, यह टूर्नामेंट की शुरूआत थी। फैंस के रूप में हमें टीम को प्रोत्साहित करने की जरूरत है न कि उनका मनोबल गिराना चाहिए। हमें अपनी टीम का समर्थन करने की जरूरत है। पाकिस्तान से हारने में हमें 29 साल लगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें उन 15 खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है, जिनका विश्व कप के लिए चयन हुआ है। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है और दिखाना पड़ेगा कि हम उनके पीछे खड़े हैं। जब टीम जीतती है तो काफी तारीफ होती है। मुश्किल समय में जब हम हारे तो हमें उनके प्रति समर्थन जाहिर करना चाहिए।'
विराट कोहली खिताब जीत सकते हैं: पठान
भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने भरोसा जताया कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह टूर्नामेंट का पहला मैच था। अभी और मुकाबले खेले जाने हैं। हम यहां से विश्व कप जीत सकते हैं। मुझे नहीं दिखता कि हम टूर्नामेंट क्यों नहीं जीत सकते हैं।'
यह पूछने पर कि हार्दिक पांड्या की टीम में जगह बनती है या नहीं। इस पर पठान ने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन का होगा। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन क्या सोच रहा है। अगर कोई क्रिकेटर अनफिट है तो उसकी टीम में जगह नहीं बनती है। ऑलराउंडर को टीम में बड़ी भूमिका निभानी होती है। टीम में ऑलराउंडर को योगदान देना होता है। उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जैसे इशान किशन और शार्दुल ठाकुर। टीम प्रबंधन ही बताएगा कि वो पांड्या को लेकर क्या सोचते हैं।'