आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की हार पर कहा, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने काम खराब कर दिया

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 में पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand) ने मेजबान टीम को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने कारण बताया और गलतियों का जिक्र भी किया।

आरोन फिंच ने कहा कि न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने निश्चित रूप से अच्छा किया। उन्होंने शुरुआती चार ओवरों में टोन सेट कर दिया और हम रिकवर नहीं कर पाए। हमें बड़ी शुरुआत चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हम पूरी तरह से आउटप्लेड हो गए। कीवी ओपनर फिन एलेन को लेकर फिंच ने कहा कि उन्होंने उड़ान भर ली, हमें शुरुआती विकेटों की जरूरत थी जो नहीं हुआ और जब हमने पीछा किया, तो हमने बहुत सारे विकेट खो दिए, नेट रन रेट खराब हुई है, हम अच्छे नहीं थे। अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है। हमारे पास चार मैच हैं और सभी को जीतना है।

Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने धाकड़ शुरुआत की। एलेन फिन ने 16 गेंदों में 42 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 92 रन बनाए। उनके अलावा अंत में नीशम ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली। इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट पर 200 रन बनाए।

जवाबी पारी में खेलते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए और कीवी टीम के सामने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment