आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच रद्द होने पर कही अहम बात

England v Australia - ICC Men
England v Australia - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच निराश नज़र आए। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। कई मैचों में इस बार बारिश का खलल देखने को मिला है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 28 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होना था। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बाँट दिया गया।

इसी मैदान पर आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच भी मुकाबला होना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच भी रद्द हो गया।

फिंच ने कहा कि पिछले कुछ हफ़्तों में आउटफ़ील्ड भीग गई है। मैंने इस स्टेडियम में अब तक का सबसे गीला दृश्य देखा है। रन-अप एक वास्तविक मुद्दा था और सर्कल के आसपास यह बहुत गीला था। यह खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में भी है।

फिंच ने कहा कि हमने जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी को भी गिरते हुए देखा था। यदि आप वहां दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह एक वास्तविक मुद्दा होगा। हर कोई खेलने के लिए तैयार था, मुकाबला नहीं होने से निराशा हुई। मेलबर्न में जितनी बारिश हुई है वह अद्भुत रही है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच से उनको सिर्फ एक अंक मिलना आगे जाने में भारी हो सकता है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के साथ है। इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड ने पराजित किया था। सेमीफाइनल की दौड़ अब दिलचस्प होने वाली है। आने वाले समय में चीजें और साफ़ होंगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now