इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट बताया है। जोस बटलर ने कहा है कि ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और वहां की परिस्थितियों के बारे में कंगारू टीम को अच्छी तरह से पता है। इसी वजह से वो टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरिट हैं।
जोस बटलर की अगर बात करें तो वो इंग्लैंड के ना केवल कप्तान हैं बल्कि टीम के एक अहम खिलाड़ी भी हैं। बटलर को अगर इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 बैटर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उनके पास अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 97 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 144.24 की स्ट्राइक रेट से 2377 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को अपने होम कंडीशंस के बारे में ज्यादा अच्छी तरह से पता है - जोस बटलर
टूर्नामेंट के आगाज से पहले सभी कप्तानों ने एकसाथ मीडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान बटलर ने ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट बताया। उन्होंने कहा 'इतिहास यही बताता है कि बड़े टूर्नामेंट्स में मेजबान देश फेवरिट होता है। कई सारी टीमें यहां पर ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में खेल चुकी हैं लेकिन निश्चित तौर पर कोई भी कंगारू टीम से बेहतर इन परिस्थितियों को नहीं जानता है। इसके अलावा वो डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं।'
इससे पहले इंग्लैंड के ही प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत को फेवरिट बताया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लिश टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट नहीं है।
उन्होंने कहा ' मुझे नहीं लगता है कि हम वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है लेकिन मुझे पता है कि हमारी टीम काफी खतरनाक है और दूसरी टीमों को हमारे सामने खेलने में डर लगेगा। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीम वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट हैं।'