ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि बारिश की स्थिति में मेलबर्न का डॉकलैंड्स स्टेडियम उपयोग में लेने का निर्णय आईसीसी का है। डॉकलैंड्स स्टेडियम का उपयोग बिग बैश लीग मैचों के लिए किया गया है और कुछ एकदिवसीय मैचों की मेजबानी भी वहां की गई है। स्टेडियम में छत लगी होने के कारण शहर में बारिश होने पर वहां मुकाबला आयोजित कराया जा सकता है।
आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम को मुकाबलों के लिए चुना है। वहां बारिश के ज्यादा आसार देखने को मिले हैं और कुछ मुकाबले रद्द भी हुए हैं। आज भी दो मैचों को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। डॉकलैंड्स स्टेडियम की दूरी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से 5 किलोमीटर है। ऐसे में इस स्टेडियम को बारिश की स्थिति में मैचों के लिए तैयार किया जा सकता है। हालांकि आईसीसी के कार्यक्रम में पहले से मेलबर्न ही है और ना ही किसी रिजर्व डे के बारे में सोचा गया। ऐसे में रद्द होने वाले मैचों से टीमों को नुकसान ही हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में एमसीजी स्टेडियम में 3 मैच धुले हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए मैच में भी बारिश के आसार थे लेकिन किस्मत अच्छी रही कि यह मैच बिना किसी बाधा के पूरा हो गया। बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया। इसके अलावा, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुक्रवार का पहला मैच भी बिना एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स आए थे लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी। लगातार मैच रद्द होने से टीवी पर देखने वाले दर्शकों को भी निराश होना पड़ता है।