पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टीम के बल्लेबाजी की धुरी हैं। पाकिस्तान की ज्यादातर बैटिंग इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के ऊपर डिपेंड करती है। वहीं जब बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया कि आप और रिजवान अगर आउट हो गए तो फिर इंडिया मैच जीत जाएगा। इसके जवाब में में उन्होंने कहा कि इस मैच में देख लेना।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया था तो उसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 152 रनों की जबरदस्त साझेदारी करके पाकिस्तान को 10 विकेटों से बड़ी जीत दिला दी थी।
पत्रकार के सवाल पर बाबर आजम ने दिया ये जवाब
यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस अब रिजवान और बाबर की जोड़ी पर काफी ज्यादा डिपेंड करती है। बाबर आजम से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि आपके और बाबर के आउट होने के बाद पूरी बैटिंग उतनी अच्छी नहीं है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
आप और रिजवान ये दोनों ही बल्लेबाज हैं। बाकी बल्लेबाज उतना कामयाब नहीं रहे हैं। अगर आप दोनों को आउट करें तो इंडिया मैच जीत जाएगा। ये भारतीय मीडिया नहीं कह रही है बल्कि पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं। बाकी बल्लेबाज उतना सफल नहीं रहे हैं। अगर आप दोनों जल्द आउट हो गए तब फिर भारत जीत जाएगा।
इस बार बाबर आजम ने जवाब दिया,
देखिए सर ये तो मैच के दिन पता चलेगा। टी20 में किसी भी दिन कोई भी प्लेयर सरप्राइज कर सकता है। कोई भी प्लेयर मैच जिता सकता है और हमारे खिलाड़ियों पर मुझे पूरा भरोसा है। मिडिल ऑर्डर में लोगों ने मैच जिताए हुए हैं। एक कप्तान के तौर पर मुझे प्लेयर्स पर पूरा भरोसा है। कुछ भी हो सकता है, हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।