पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि टीम की इस जीत के बावजूद भी पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान को ये मुकाबला काफी कम ओवरों में जीतना चाहिए था, ताकि नेट रन रेट में सुधार हो सके। पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें खुद ओपन ना करके फखर जमान से ओपन कराना चाहिए था।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 91/9 का स्कोर ही बना पाई। पाकिस्तानी टीम के लिए ये टार्गेट ज्यादा बड़ा नहीं था। अपने नेट रेट को सुधारने के लिए उन्हें ये मैच 10 ओवरों के अंदर जीतना था। हालांकि टीम ने 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल किया और इसी वजह से टीम के एप्रोच पर सवाल उठ रहे हैं।
बाबर आजम सेफ जोन से बाहर नहीं आ रहे हैं - आकिब जावेद
पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद के मुताबिक फखर जमान जैसे प्लेयर से ओपन कराया जाना चाहिए क्योंकि वो पावरप्ले का फायदा उठा सकते हैं। लेकिन कप्तान बाबर आजम अपनी जगह छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हैं। जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पिछले दो-तीन महीने से पाकिस्तान टीम की कहानी एक ही जैसी है। वो उसी एप्रोच के साथ खेल रहे हैं। फखर जमान को इंजरी के बावजूद ले जाया गया। तीन दिन पहले वो अनफिट थे और आज फिट हो गए। हैरानी की बात ये है कि हम सीख नहीं रहे हैं और कुछ करना नहीं चाहते हैं। बाबर आजम अपने आपको सेफ जोन में रखना चाहते हैं और वो खुद को चैलेंज नहीं करना चाहते हैं। आइडियली ये होना चाहिए था कि फखर जमान ओपन करें और तीन नंबर पर शान मसूद खेलते और बाबर आजम चौथे नंबर पर आते। बाबर और रिजवान के ऊपर पूरी टीम डिपेंड है और जब वो आउट हो जाते हैं तो आधा मैच तो टीम वहीं हार जाती है। इसलिए बाबर आजम को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए लेकिन वो पाकिस्तान के सबसे डरपोक कप्तान साबित हुए हैं।