सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद बाबर आजम ने टीवी पर आलोचना करने वाले लोगों को दिया खास संदेश

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी। टीम की इस जीत के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीवी पर आलोचना करने वाले वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि सबको इस वक्त इस जीत का लुत्फ उठाना चाहिए।

पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। उन्हें पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड को हराकर अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में भी पहुंच गई है।

जो टीवी पर बैठे लोग हैं वो इस जीत का लुत्फ उठाएं - बाबर आजम

जब पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हार गई थी तब उनकी काफी आलोचना हुई थी। पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम पर निशाना साधा था। अब बाबर आजम ने उन सबको जवाब दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे ख्याल से जेहन में ऐसा कुछ नहीं था। हम अपने वक्त का इंतजार कर रहे थे। ये क्रिकेट है, आप कोशिश करते हैं कि आप हर मैच में परफॉर्म करें लेकिन ऊपर-नीचे चलता रहता है। आलोचना सब करते हैं। हम अच्छा भी करते हैं तब भी वो करते हैं। ये जीत आप इंज्वॉय करें। पाकिस्तान में जो आवाम है और जो यहां पर क्राउड है वो भी इंज्वॉय करे। वो जो टीवी पर बैठे हैं वो भी इंज्वॉय करें। हर एक की अपनी राय होती है लेकिन कभी पर्सनल नहीं होना चाहिए। अगर अच्छी आलोचना करेंगे तो हर एक बंदा देखता है। पर्सनल नहीं होना चाहिए। बस इस जीत को इंज्वॉय करें कि हम फाइनल में पहुंच गए हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now