बाबर आजम ने भारत के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से क्या कहा, देखिए ये वीडियो

बाबर आजम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स का हौंसला बढ़ाया
बाबर आजम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले ही मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम एक समय जीत की पोजिशन में थी लेकिन इसके बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) के पारी की वजह से वो हार गए। इस हार के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

T20 World Cup के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। भारतीय टीम के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई।

हमें अभी हिम्मत नहीं हारना है - बाबर आजम

पाकिस्तान के लिए ये हार काफी चुभने वाली है। इसकी वजह ये है कि जीता हुआ मैच उन्होंने गंवा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी दुखी थे लेकिन कप्तान बाबर आजम ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में कहा,

ये मैच बहुत ही अच्छा हुआ। हमारे हाथ में है कोशिश करना और वो हमने पूरी तरह से किया। कुछ गलतियां जरूर हुईं जिनसे सीखना है। गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट शुरू ही हुआ है और अभी काफी बड़े मैच आने बाकी हैं। हम किसी एक प्लेयर की वजह से नहीं हारे हैं। हम एक टीम के तौर पर हारे हैं। किसी के ऊपर कोई उंगली नहीं उठाएगा। हम एक टीम के तौर पर जीतेंगे और एक टीम के तौर पर हारेंगे। ऐसा नहीं है कि हमने इस मैच में सिर्फ बुरा ही खेला। काफी अच्छे प्रदर्शन भी हुए हैं। इस पर भी ध्यान देना चाहिए।

Quick Links