श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) को टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड (England) से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम का अभियान समाप्त हो गया। हालांकि श्रीलंका ने मुकाबला किया लेकिन इंग्लैंड की टीम ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया। श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी।
दसुन शनाका ने कहा कि यह एक अद्भुत मुकाबला था लेकिन हम और बेहतर कर सकते थे। मुझे लगता है कि विकेट ने इस गेम में एक भूमिका निभाई, यहां तक कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी दूसरे हाफ में संघर्ष किया। पहला हाफ वह था जहां हमें मोमेंटम करना था। पावरप्ले में हम अच्छी गेंदबाजी करने में सफल नहीं रहे और उनके लिए एलेक्स हेल्स ने शानदार बैटिंग की।
शनाका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमने पैच में अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन कुछ खिलाड़ियों को चोट आने से नुकसान हुआ, अन्यथा हम और बेहतर कर सकते थे। जब हम घर जाएंगे, तो हमें उन क्षेत्रों में सुधार करना होगा जहां हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हसारंगा और तीक्षणा ने पूरे दौरे में अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अन्य गेंदबाजों ने संघर्ष किया है। टूर्नामेंट में कैच पकड़ना एक समस्या रही है। वापस जाकर इसमें सुधार करना होगा। मैं रंगबिरंगे श्रीलंकाई फैन्स का शुक्रिया करना चाहता हूँ क्योंकि हम जहाँ भी गए, उन्होंने समर्थन किया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। निसंका ने बेहतरीन फिफ्टी जमाई। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इस ज़रूरी मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। ग्रुप एक से न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में है।