पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड ने भले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल मुकाबले में बेहद आसानी से हरा दिया हो लेकिन उन्हें पता है कि फाइनल में उनके सामने पाकिस्तान की गेंदबाजी है जो भारत की तरह कमजोर नहीं है।
दरअसल इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में आसानी से भारत को हरा दिया था। विरा ट कोहली और हार्दिक पांड्या की अच्छी पारियों पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया था। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 16 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए और ये एक बहुत बड़ी शर्मनाक हार थी।
इंग्लैंड टीम को आसानी से रन नहीं मिलेंगे - शोएब अख्तर
वहीं शोएब अख्तर का मानना है कि इंग्लैंड ने भले ही भारत के खिलाफ मुकाबला बेहद आसानी से जीत लिया लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने वो खुलकर रन नहीं बना पाएंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा,
इंग्लैंड की टीम एक अच्छी पोजिशन में है। उनका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होगा लेकिन उन्हें पता होगा कि यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के गेंदबाजों की तरह नहीं हैं। यहां पर जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इतनी आसानी से वॉकओवर नहीं मिलेगा। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पहले छह ओवरों में बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने लगे हैं और यहां पर भी वही करना होगा।