टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में बारिश की स्थिति भी काफी अहम रहने वाली है। हालांकि फाइनल मैच में रिजर्व डे रखा गया है लेकिन मुकाबले में बारिश होने के पूरे आसार हैं और रिपोर्ट्स भी कुछ ऐसी ही आ रही हैं, जो दोनों टीमों के लिए सही नहीं हैं।
रविवार को होने वाले मैच के दौरान 95 फीसदी बारिश के आसार जताए गए हैं। इसके बाद अगला दिन रिजर्व डे होगा। उसमें भी स्थिति बदलती हुई नहीं दिख रही है। 95 फीसदी के करीब बारिश सोमवार को भी होने के आसार हैं। इस तरह दोनों टीमों के लिए स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों की इच्छा यही है कि मुकाबला पूरा खेला जाए और जीत के साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया जाए।
टूर्नामेंट नियमों के अनुसार फाइनल मैच में प्रति टीम 10 ओवर का खेल तो होना ही चाहिए। इसके बाद ही किसी निर्णय तक पहुंचा जा सकता है। तकरीबन 100 फीसदी बारिश होने की संभावना के चलते कहा जा सकता है कि बारिश मामला खराब कर सकती है।
दोनों ही दिन अगर बारिश जारी रहेगी तो निर्णय क्या होगा। इस मामले में तालिका के अंक और स्थिति नहीं देखी जाएगी। दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे आईसीसी के इवेंट्स में पहले भी देखने को मिला है। हालांकि पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें ट्रॉफी शेयर करना बिलकुल नहीं चाहेंगी क्योंकि इस स्तर तक आने के बाद टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का अलग ही मज़ा होता है।
इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया था। वहीँ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को पटखनी देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था।