भारत के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम पर गिरी गाज, पूर्व खिलाड़ी ने कहा बेहतर है वो कप्तानी छोड़ दें

Nitesh
बाबर आजम के कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है
बाबर आजम के कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने बाबर आजम की काफी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बाबर बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं और इसीलिए बेहतर है कि वो कप्तानी छोड़ दें।

दरअसल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी आगे थी लेकिन इसके बावजूद भारत ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसके बाद बाबर आजम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

बाबर आजम छोड़ दें कप्तानी - सलीम मलिक

सलीम मलिक ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने पाकिस्तानी चैनल 24 न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा 'ये दबाव वाली स्थिति थी और इस समय सीनियर खिलाड़ियों का काफी बड़ा रोल होता है। अगर कप्तान को समझ नहीं आ रहा है और वो गलत फैसले ले रहा है तो फिर आप जाकर बता सकते हैं कि वो गलत कर रहा है। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज के साथ कोई सीनियर खिलाड़ी खड़ा होना चाहिए जो उसको बता सके। इतने सालों के बाद भी अगर आपको कप्तानी नहीं आती तो फिर आपको छोड़ देना चाहिए। अगर बार-बार आप एक ही गलती करेंगे तो फिर अच्छा यही है कि कप्तानी ही ना करें। बहुत सारे लोगों ने कप्तानी छोड़ी है।'

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी बाबर आजम के कप्तानी की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था 'बाबर आजम की कप्तानी एक डरी हुई गाय की तरह है जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती है। ये लगातार तीसरा बड़ा मुकाबला है जिसमें बाबर आजम की कप्तानी में खामियां देखने को मिली हैं। हम लगातार यही सुन रहे हैं कि 32 साल का होते-होते वो सीखेंगे। इस मैच में सात से लेकर 11वें ओवर तक जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने स्पिनर्स से सारे ओवर क्यों नहीं करवा लिए।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now