जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भले ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हुई हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसे फैंस हैं जो उनको पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। कई ऐसे फैंस हैं जिन्होंने कप्तान बाबर आजम को सपोर्ट किया है और कहा है कि वो फिर से वापसी करेंगे।
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 130 रनों का छोटा स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन ही बनाने दिए।
बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे फैंस
इससे पहले पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हार चुकी है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम और टीम की आलोचना की। हालांकि कुछ फैन ऐसे हैं जिन्होंने बाबर आजम को पूरी तरह से सपोर्ट किया है और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
आपको बता दें कि इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। इसकी वजह ये है कि वो अपने दोनों ही मुकाबले हार चुके हैं। अब सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना पड़ेगा। इसके अलावा अपने बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने पड़ेंगे। पाकिस्तान की टीम अभी पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई है। अगर कुछ टीमों के मैचों में उलटफेर हो जाते हैं तो फिर उनका चांस एक बार फिर बन सकता है।