गौतम गंभीर ने की विराट कोहली की तारीफ, दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से बताया सबसे अलग

India v Netherlands - ICC Men
विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में जमकर बोल रहा है

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के पास जो काबिलियत है वो दुनिया के किसी और बल्लेबाज में नहीं हैं। गंभीर के मुताबिक विराट कोहली पारी बनाने के अलावा अटैकिंग शॉट्स भी खेल सकते हैं और ये स्किल दूसरे खिलाड़ियों के पास नहीं है।

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक चार मैचों में 220 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 1065 रन बनाकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली जैसी काबिलियत किसी के पास नहीं है - गौतम गंभीर

इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए चार मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 220 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका स्कोर 82*, 62*, 12, 64* रन रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह से विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए उससे गौतम गंभीर काफी प्रभावित हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

इस बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली आखिरी 10 ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा शुरूआत में वो पारी को संभालते हैं। अगर आप बाबर आजम को देखें तो आप उन्हें जरूरी नहीं कि एंकर कह सकते हैं। विराट कोहली एक एंकर प्लेयर से कहीं ज्यादा जिम्मेदारी उठाते हैं। जब परिस्थितियां मुश्किल थीं और भारत ने पहले 10 ओवरों में विकेट गंवा दिए थे तो उन्होंने पारी को संभाला और केएल राहुल को आक्रामक शॉट्स खेलने दिए। जब राहुल आउट हो गए तो फिर उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद उन्होंने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।
आप ये काम तभी कर सकते हैं जब आपके पास क्षमता हो। काफी कम खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम में एंकर की भूमिका और आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के पास ये कला नहीं है लेकिन विराट कोहली के पास है।

Quick Links