भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मीडिया और फैंस केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ले रहे हैं, जबकि परफॉर्मेंस के मामले में पिछले एक साल में सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे हैं। गंभीर के मुताबिक हमें खिलाड़ियों की नहीं बल्कि टीम की और उनके परफॉर्मेंस के बारे में चर्चा करनी चाहिए।
गौतम गंभीर की अगर बात करें तो वो हमेशा सीधी और खरी बात करने के लिए जाने जाते हैं। किसी भी मुद्दे पर वो अपनी स्पष्ट राय रखते हैं। इससे पहले भी कई बार उन्होंने कहा है कि भारत में हीरो कल्चर ज्यादा है, जबकि पूरी टीम की बात नहीं होती है।
सूर्यकुमार यादव के बारे में कोई बात नहीं करता है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने जी न्यूज पर बातचीत के दौरान एक बार फिर इसी चीज को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
आप इंडियन क्रिकेट की बात करिए। भारतीय टीम की बात होनी जरूरी है। हीरो पूजा नहीं होनी चाहिए पर होता है क्योंकि मीडिया ब्रांड बनाती है। सूर्यकुमार यादव का पिछले एक साल में जो परफॉर्मेंस रहा रहा है, भारतीय टीम के लिए मुझे लगता है कि जो 6 बलेबाज हैं उनसे बेहतर रहा है। लेकिन आपने उसके बारे में एक भी सवाल नहीं पूछा, क्यूंकि उनके पास सोशल मीडिया में बाकी प्लेयर्स के मुकाबले इतने फॉलोअर्स नहीं हैं। आपने पहला नाम विराट कोहली का लिया, सूर्यकुमार का नहीं लिया। विराट के बाद शायद आप रोहित का या केएल राहुल का लेतीं, लेकिन प्रदर्शन के अनुसार हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव इस टीम में सबसे आगे हैं। इंडियन टीम अगर वर्ल्ड कप के लिए जाती है तो फिर पूरी टीम की पूजा कीजिए ना कि केवल एक या दो खिलाड़ियों को हीरो बना दिया जाए।