पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) को गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मैच में अपेक्षाकृत कमजोर जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) के हाथों 1 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करके 130/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 129/8 का स्कोर बना सकी।
पाकिस्तान की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी शिकस्त रही। इससे पहले उसे भारत के हाथों चार विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। जिंबाब्वे के खिलाफ शिकस्त के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम हो गई हैं।
पाकिस्तान के फेल होने का एक बड़ा कारण कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन नहीं कर पाना है। भारत के खिलाफ बाबर खाता भी नहीं खोल सके थे जबकि जिंबाब्वे के खिलाफ वो महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने बाबर आजम के खराब फॉर्म पर अपनी राय प्रकट की है।
बशर ने कहा कि बाबर आजम इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना है तो उन्हें रन बनाने होंगे।
क्रिकट्रैकर के रन की रणनीति शो में बातचीत करते हुए हबीबुल बशर ने कहा, 'बाबर आजम की बल्लेबाज के रूप में जो क्लास है, उन्हें इस तरह आउट नहीं होना चाहिए। वो इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। मगर यह सही है कि वो खराब दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान को उनके बेहतर स्कोर करने की जरूरत है।'
बशर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि बाबर आजम जल्द ही अपनी खोई हुई लय हासिल करें वरना टीम के लिए टूर्नामेंट में टिकना मुश्किल हो जाएगा।'
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे। यही नहीं, पाकिस्तान को यह सभी मुकाबले बड़े अंतर और अच्छे नेट रन रेट से जीतने होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान को अन्य मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है। पाकिस्तान को अपने अगले तीन मुकाबले नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं।