भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच से पहले हरभजन सिंह ने भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस इलेवन में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया है। हरभजन ने पंत की बजाय दिनेश कार्तिक को मौका देना ज्यादा बेहतर समझा है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। यही वजह है कि पाकिस्तानी टीम इस बार भी उसी तरह के जीत की उम्मीद करेगी। शाहीन शाह अफरीदी फिट होकर वापस आ गए हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम और भी मजूबत हो गई है। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो गेंदबाजी टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी हर्षल पटेल ने काफी रन दिए। हालांकि शमी ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे जरूर राहत टीम को मिली होगी।
इस मैच के लिए हरभजन सिंह ने जो टीम सेलेक्ट की है उसमें उन्होंने मोहम्मद शमी को भी शामिल किया है। शमी पहले टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व प्लेयर थे लेकिन जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद उन्हें मेन टीम में शामिल कर लिया गया।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हरभजन सिंह की भारतीय प्लेइंग इलेवन
हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को शामिल किया है। हर्षल पटेल उनकी इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं। इसकी वजह ये हो सकती है कि प्रैक्टिस मैचों में वो उतने बेहतरीन लय में नहीं दिखे थे।