पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। केन विलियमसन (Kane Williamson) इस मैच में तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर पाए और इसी वजह से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि अब न्यूजीलैंड को केन विलियमसन से आगे देखने का समय आ गया है।
केन विलियमसन की अगर बात करें तो इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसी वजह से अब उनकी काफी आलोचना हो रही है। पिछले साल भी फाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
केन विलियमसन अब इस फॉर्मेट के बेहतर प्लेयर नहीं रहे - हरभजन सिंह
हरभजन सिंह के मुताबिक केन विलियमसन के पास अब टी20 की वो बैटिंग नहीं रही है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा 'न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ज्यादा रन बनाने चाहिए थे। मेरे हिसाब से उन्होंने 15-20 रन कम बनाए। केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने धीमी बल्लेबाजी की। ये टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका नहीं है। मेरे हिसाब से अब समय आ गया है कि इस फॉर्मेट में केन विलियमसन से आगे सोचा जाए। वो एक टॉप क्लास प्लेयर हैं लेकिन इस फॉर्मेट के नहीं हैं।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच गेंद शेष रहते 153/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े और इसी वजह से मैच एकतरफा हो गया।