टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम को टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर हरा दिया। भारतीय टीम की जीत के बाद हार्दिक पांड्या भावुक (Hardik Pandya) हो गए। उन्होंने जीत को लेकर बयान दिया।
पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि हम दोनों भाइयों ने क्रिकेट के लिए शहर छोड़ दिया था। मैं अपने बच्चों के लिए शहर नहीं छोड़ सकता। इसके बाद हार्दिक पांड्या की आँखों से आंसू बहने लगे और वह इमोशनल हो गए। हार्दिक पांड्या ने अपने पापा को याद किया और यह जीत उनको समर्पित की। पांड्या के पिता का कुछ साल पहले ही निधन हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या ने भी टीम इंडिया की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए पाकिस्तान को पराजित करने में योगदान दिया। इतना ही नहीं, पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस भागीदारी के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान की तरफ जाता हुआ मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। इफ्तिखार और शान मसूद ने उनके लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन कोहली और पांड्या ने मैच टीम इंडिया के पक्ष में कर दिया। कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे।