भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला रोमांच की हदें पार कर गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की पार्टनरशिप ने जीत दिलाई। विराट कोहली (Virat Kohli) ने धुआंधार पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वो गोली खा लेते लेकिन उस वक्त विराट कोहली को आउट नहीं होने देते।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरूआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। भारतीय टीम के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रन बनाये।
मैं विराट कोहली को आउट नहीं होने देना चाहता था - हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर विराट कोहली के साथ बातचीत में कहा 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए आ रहा था तब मैंने सोचा था कि मैं आपके लिए गोली भी खा लूंगा लेकिन उस समय आपको आउट नहीं होने दूंगा। मेरा टार्गेट एकदम साफ था, कि आपका काम आसान होना चाहिए क्योंकि आपने इतने सालों से कई सारे अहम मैच टीम को जिताए हैं। आपसे बेहतर प्रेशर कोई और नहीं हैंडल कर सकता है। मैं बस खेलना चाहता था और आउट नहीं होना चाहता था। मेरे लिए सबसे जरूरी ये था कि आप क्रीज पर बने रहें। जब तीन ओवर में 40 चाहिए थे तब भी मुझे पता था कि हममें से कोई एक मैच जिता देगा।'