T20 World Cup के बाद घर लौटे हारिस रऊफ का दोस्तों और परिवार वालों ने किया भव्य स्वागत, देखें वायरल वीडियो

हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया से वापिस आने पर भव्य स्वागत हुआ
हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया से वापस आने पर भव्य स्वागत हुआ

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलकर घर लौटने पर पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का उनके परिवार और दोस्तों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रऊफ के करीबी दोस्त और पारिवारिक सदस्य फूलों से बनी मालाएं पहनाकर उनको टीम के शानदार प्रदर्शन की बधाई दे रहे हैं।

Ad

हालाँकि, टूर्नामेंट में रऊफ पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं थे लेकिन मेगा इवेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन जरूर किया। टी20 वर्ल्ड कप में दाएं हाथ के गेंदबाज ने सात मैच खेले जिसमें उन्होंने 22.25 की औसत से 8 विकेट झटके।

Ad

भारत के खिलाफ हुए पहले मैच में रउफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे। टीम इंडिया के विरुद्ध उन्होंने शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट चटकाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन अंतिम ओवेरों में उनके ख़िलाफ़ विराट कोहली ने दो छक्के जड़कर मैच भारत के पाले में कर दिया।

रउफ ने मेगा इवेंट में सबसे उम्दा स्पेल इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में किया था। उस मैच में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने चार ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। रउफ ने कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट के विकेट झटके थे। हालाँकि इसके बावजूद पाकिस्तान को फाइनल मैच में 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने का सफर

टूर्नामेंट की शुरुआत में पाकिस्तान को शुरुआती दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। एक समय पर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर था। लेकिन उन्होंने सुपर-12 में अपने बाकी के तीनों मैच जीत लिए और नीदरलैंड्स की साउथ अफ्रीका की जीत के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ़ हो गया था।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से हराकर पाक टीम फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। हालाँकि आखिरी पड़ाव पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications