टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दिग्गज विकेटकीपर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही थी तो उन्होंने मना किया था कि बाबर अभी कप्तानी ना करें।
दरअसल सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे और फिर बाबर आजम को कप्तान बनाने का फैसला किया गया।
मैंने बाबर आजम से कहा था कि वो अभी कप्तानी ना करें - कामरान अकमल
वहीं कामरान अकमल ने कहा है कि उस वक्त उन्होंने बाबर आजम को कप्तानी के लिए मना किया। पाकिस्तान के एआरवाई चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'फैसलाबाद में नेशनल टी20 का मैच हो रहा था। उस वक्त बाबर आजम को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही थी। मैच के लिए हम लोग ग्राउंड में ही मौजूद थे। तब मैंने बाबर से कहा था कि वो अभी कप्तानी ना करें क्योंकि उस वक्त कप्तानी उनके लिए सही नहीं थी। अगर वो एक प्लेयर के तौर पर लगातार परफॉर्मेंस करते और इस टाइम कप्तान बनते तो अलग बात होती।'
दरअसल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी आगे थी लेकिन इसके बावजूद भारत ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसके बाद बाबर आजम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने बाबर आजम की काफी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि बाबर बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं और इसीलिए बेहतर है कि वो कप्तानी छोड़ दें।