पाकिस्तान के खिलाफ भारत (IND vs PAK) की जबरदस्त जीत के बाद सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) की ही चर्चा हो रही है। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई उससे उन्होंने बता दिया कि क्यों वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। हालांकि इस मुकाबले के दौरान खुद विराट कोहली भी काफी दबाव में थे। उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो दबाव में थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली। एक समय जब सिर्फ 31 रन तक टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए थे, तब हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। हार्दिक और विराट की ये साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई।
हमें पता ही नहीं चला कि कब हमने 100 रनों की साझेदारी कर ली - विराट कोहली
मुकाबले के बाद बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली का इंटरव्यू लिया। बीसीसीआई डॉट टीवी पर बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा 'जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए तो दबाव काफी ज्यादा था। ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी ज्यादा दबाव महसूस कर रहा था क्योंकि मैंने इस तरह के कई सारे मुकाबले पहले भी खेले हैं। मुझे पता हैं कि लोगों की उम्मीदें कितनी ज्यादा होती हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या उस पार्टनरशिप में काफी निडर होकर खेले। हार्दिक ने मुझसे कहा कि हम पार्टनरशिप करेंगे। मैं उस वक्त कुछ बड़े शॉट्स लगाना चाहता था लेकिन ये रिस्की भी था क्योंकि हमारे चार विकेट गिर चुके थे। हमें पता ही नहीं चला कि कब हमने 100 रनों की साझेदारी कर ली।'