भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) काफी निराशाजनक रहा। वो इस वर्ल्ड कप को जितना जल्द हो सके भूलना चाहेंगे। टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो इसके ऊपर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे। वहीं उनकी मानसिकता को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इरफान पठान के मुताबिक केएल राहुल मानसिक तौर पर वो दबाव झेल नहीं पाते हैं।
केएल राहुल पहले तीन मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे। इसके बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसा लगा कि उनकी फॉर्म वापस आ गई है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर वो सस्ते में आउट हो गए।
केएल राहुल के पास मानसिकता की कमी है - इरफान पठान
इरफान पठान के मुताबिक केएल राहुल के पास उस माइंडसेट की कमी है और इसी वजह से बड़े मैचों में वो फ्लॉप हो जाते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'उनकी शुरूआत काफी खराब रही थी और इसके बाद उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। ये रन उन टीमों के खिलाफ आए जहां पर आपसे उम्मीद की जाती है कि बेहतर खेलेंगे। मुझे लगा कि एक और अर्धशतक आने वाला है लेकिन केएल राहुल के साथ लंबे समय से ये दिक्कत रही है। जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो लगता है कि तकनीकी रूप से वो काफी जबरदस्त हैं। लेकिन जब मानसिक तौर पर टफ होने की बात आती है तो फिर वो खुद पर भरोसा ही नहीं रख पाते हैं। हमने इससे पहले उनके स्ट्राइक रेट के बारे में भी बात की थी।'
इरफान पठान ने आगे कहा 'केएल राहुल जब इंजरी के बाद आए थे तो उनके शुरूआत मोमेंट उतने अच्छे नहीं थे। यहां पर भी उनके दोनों पैर हवा में थे। अगर वो चाहते तो खुद को जगह देकर कट शॉट खेल सकते थे।'