पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है। पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका को हराया उसकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम ने भी टीम की इस जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आज एक इंटेंट शो किया और इसी वजह से उन्हें जीत मिली।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया और उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। हारिस ने 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर रनों की गति को कम नहीं होने दिया। इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने भी धुआंधार अर्धशतक लगाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में साउथ अफ्रीका को बारिश की वजह से 14 ओवरों में 142 रनों का टार्गेट मिला लेकिन वो 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाए। शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने इस मैच में पॉजिटिव क्रिकेट खेला - इमाद वसीम
इमाद वसीम के मुताबिक पाकिस्तान ने अटैकिंग क्रिकेट खेलने की कोशिश की और इसी वजह से वो सफल रहे। उन्होंने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
जिस इंटेंट के साथ क्रिकेट खेलनी चाहिए आज वो इंटेंट पाकिस्तान टीम के अंदर दिखा। शुरू में हारिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसके बाद नवाज और शादाब खान ने भी बेहतरीन बैटिंग की और इफ्तिखार ने भी शानदार बल्लेबाजी की। टी20 में इसी तरह से बल्लेबाजी की जाती है। भले ही विकेट गिरते रहें लेकिन रन रेट कम नहीं होना चाहिए। जब आप इतना बड़ा स्कोर बना लेते हैं तो जिस तरह की गेंदबाजी हमारी है हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।