विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए रिकॉर्ड बनाना कोई नई बात नहीं है। कोई न कोई कीर्तिमान वह अपनी बल्लेबाजी के दौरान बनाते रहते हैं। इस बीच ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 4000 रन पूरे हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल के दौरान एडिलेड ओवल में कोहली ने यह कीर्तिमान बनाया है।
अहम बात यह भी है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले कोहली एकलौते क्रिकेटर हैं। अन्य सभी बल्लेबाज उनसे पीछे हैं। विराट कोहली ने 115 मैचों की 107 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनके नाम अब 4008 रन हो गए हैं। करीबन 53 के औसत और 138 के स्ट्राइक रेट के साथ कोहली ने ये रन बनाए हैं।
विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित के नाम 3853 रन हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल का नाम आता है। गप्टिल ने 3531 रन बनाए हैं। इस तरह दोनों क्रिकेटर फ़िलहाल कोहली से पीछे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। कोहली के बल्ले से 40 गेंदों में 50 रनों की पारी आई। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तेज फिफ्टी जमाई। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली।