विराट कोहली की पारी से पाकिस्तान की हार का ट्विटर पर जमकर उड़ा मज़ाक, सहवाग की बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में विराट कोहली की अहम पारी रही। विराट कोहली ने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वह अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और नाबाद 82 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम के 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी था लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने टिककर बल्लेबाजी की। पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। ट्विटर पर उनकी पारी को लेकर धाकड़ प्रतिक्रियाएं आई।

Yaayyyy…Happyyy Deepawali What an amazing game.High on emotions, but this is probably the most brilliant T20 Innings i have ever seen, take a bow Virat Kohli . Chak De India #IndvsPak https://t.co/3TwVbYscpa

(भावनाओं से भरा हुआ क्या बेहतरीन गेम था..सबसे शानदार टी20 पारियों में से एक..सलाम है विराट कोहली)

King For A Reason 🙌 Unbelievable!! Days like this makes him the greatest of all times! #ViratKohli𓃵 #INDvsPAK2022 https://t.co/Y4aZZ6xY4D

(किसी कारण से ही किंग हैं, इस तरह के अविश्वसनीय दिन ही उनको महान बनाते हैं)

He was crying, the emotions this man created, never seen a better player than him. #ViratKohli𓃵 thanks for everything G.O.A.T Virat Kohli #INDvsPAK2022 https://t.co/jv1Xmf7cmc

(वह रो रहे थे, इस आदमी ने जो भावनाएं पैदा की, इससे बेहतर खिलाड़ी कभी नहीं देखा)

GOAT for a reason. #ViratKohli𓃵 the undisputed King of cricket https://t.co/wg8EJpV1ga

(विराट कोहली निर्विवाद रूप से किंग हैं)

Virat Kohli is a real fighter. Take a bow #ViratKohli𓃵

(विराट असली लड़ाका है, प्रणाम है)

Virat is not under pressure, he is the pressure for Pakistan 😎♥️♥️! King is always king #ViratKohli𓃵 https://t.co/HaD4rNm7yT

(विराट दबाव में नहीं हैं, पाकिस्तान के लिए वह दबाव हैं...किंग हमेशा किंग होता है)

#ViratKohli𓃵 The only G.O.A.T Presently in the world of Cricket.#INDvsPAK2022 #T20WorldCup2022 #TeamIndia

(विराट कोहली इस समय वर्ल्ड में ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम हैं)

India winsNaaam yaad hei na King Virat Kohli #ViratKohli𓃵
King 👑 is Black. शहर तेरा पर शोर मेरा होगा।#ViratKohli #INDvsPAK2022 #ViratKohli𓃵#HappyDiwali2022 https://t.co/t2a0sQdjm1
Funny to think that, not too long ago, there was serious debate raging over whether Virat warranted a place in India's WC squad or not.#ViratKohli𓃵 #T20WC2022 #INDvsPAK2022

(यह मजाक लगता है कि कुछ समय पहले ही इस बात पर बहस हो रही थी कि विराट कोहली को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
7 comments