विराट कोहली की पारी से पाकिस्तान की हार का ट्विटर पर जमकर उड़ा मज़ाक, सहवाग की बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में विराट कोहली की अहम पारी रही। विराट कोहली ने अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वह अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और नाबाद 82 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम के 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी था लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने टिककर बल्लेबाजी की। पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। ट्विटर पर उनकी पारी को लेकर धाकड़ प्रतिक्रियाएं आई।

(भावनाओं से भरा हुआ क्या बेहतरीन गेम था..सबसे शानदार टी20 पारियों में से एक..सलाम है विराट कोहली)

(किसी कारण से ही किंग हैं, इस तरह के अविश्वसनीय दिन ही उनको महान बनाते हैं)

(वह रो रहे थे, इस आदमी ने जो भावनाएं पैदा की, इससे बेहतर खिलाड़ी कभी नहीं देखा)

(विराट कोहली निर्विवाद रूप से किंग हैं)

(विराट असली लड़ाका है, प्रणाम है)

(विराट दबाव में नहीं हैं, पाकिस्तान के लिए वह दबाव हैं...किंग हमेशा किंग होता है)

(विराट कोहली इस समय वर्ल्ड में ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम हैं)

(यह मजाक लगता है कि कुछ समय पहले ही इस बात पर बहस हो रही थी कि विराट कोहली को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now