अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ घुटने में चोट लग गई थी। अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने लेग स्पिनर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। ट्रॉट ने कहा कि राशिद खान की चोट गंभीर नहीं है।
बता दें कि राशिद खान श्रीलंकाई पारी के 19वें ओवर में बाउंड्री रोकने गए और उनका घुटना मैदान पर अटक गया। वह मैदान के बाहर गए और तब काफी दर्द से जूझते हुए दिख रहे थे। राशिद को टीम के फिजियो और साथी खिलाड़ी मैदान से बाहर लेकर गए क्योंकि उन्हें खुद चलने में परेशानी हो रही थी। लेग स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर के अपने कोटे में 31 रन देकर दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ट्रॉट ने कहा कि राशिद खान कल स्कैन्स के लिए जाएंगे ताकि चोट की स्थिति का पता चल सके, लेकिन उन्होंने कहा कि चोट गंभीर नहीं है। अफगानिस्तान के हेड कोच ने साथ ही खुलासा किया कि राशिद खान पीठ की चोट की समस्या के साथ वर्ल्ड कप खेलने आए हुए हैं।
ट्रॉट ने कहा, 'राशिद खान का ध्यान रखा जा रहा है। मेरे ख्याल से उनके घुटने में बल पड़ा है। वर्ल्ड कप में आने से पहले उनकी पीठ में भी समस्या थी। तो शायद यह दोबारा हुई है। मेरे ख्याल से वो ठीक हो जाएंगे। बहरहाल, हम कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि कोई गंभीर चोट नहीं है।'
बता दें कि अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है। श्रीलंका के हाथों मंगलवार को मिली शिकस्त के बाद मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान का टूर्नामेंट के सुपर-12 राउंड में सफर थम चुका है। अफगानिस्तान को अपना आखिरी ग्रुप चरण मैच गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है लेकिन इससे उनके आगे जाने की संभावना पर कुछ सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अफगानिस्तान के पास बड़ा उलटफेर करने का शानदार मौका है। अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हुई तो वह पिछले साल की चैंपियन को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।