जोस बटलर ने अफगानिस्तान को हराकर की प्रशंसा, दिया शानदार बयान

England v Afghanistan - ICC Men
England v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

अफगानिस्तान (Afghanistan Team) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड (England Team) की टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अभियान का आगाज़ कर दिया। अफगानिस्तान की टीम को हराने के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) खुश दिखाई दिए। उन्होंने खेल के कुछ हिस्सों को लेकर अहम बातें कही।

बटलर ने कहा कि हम इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। बहुत उम्मीदें हैं। मैदान पर जाकर जीत हासिल करना शानदार है। अपने कैच को लेकर उन्होंने कहा कि फील्डिंग इस खेल का अहम हिस्सा है। फील्डिंग में काफी अच्छा प्रयास रहा।

सैम करन की गेंदबाजी को लेकर बटलर ने कहा कि मुझे लगता है कि उस भूमिका के लिए उन्हें बहुत शानदार करैक्टर मिला है। वह अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ फल-फूल रहे हैं। वह कठिन क्षणों का आनंद लेते हैं। वह उन परिस्थितियों में गेंद की मांग करते हैं जो एक शानदार रवैया है। सैम के बारे में सबसे सुखद बात यह है कि वह हमेशा गेंदबाजी करना चाहते हैं। अफगानिस्तान के पास एक प्रतिभाशाली गेंदबाजी आक्रमण है, हमें चुनौती दी गई और हमें गेंदबाजों का सम्मान करना पड़ा। मैच में और तेज खेला जा सकता था लेकिन मुझे लगता है कि अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 112 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भी कुछ विकेट गंवाए लेकिन लक्ष्य बड़ा नहीं होने के कारण असर नहीं पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 113 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma