जोस बटलर ने रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुँचने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v Sri Lanka - ICC Men
England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

इंग्लैंड (England) की टीम ने अंततः टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ करीबी मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए अगले पड़ाव का टिकट कटा लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब बाहर हो गई है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मुकाबले में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

बटलर ने कहा कि जिस तरह मैच क्लोज गया, मैंने लुत्फ़ नहीं उठाया। हमने मैच जीतने का रास्ता निकाल लिया। इस तरह की स्थिति बेन स्टोक्स के लिए ही बनती है। टी20 सेटअप में वह हमारे लिए काफी भूमिकाएँ निभा सकते हैं। यह इस्तेमाल किया हुआ विकेट था और श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत की इसलिए हमें लगा कि यह ऐसे ही रहेगा। जिस तरह से आदिल राशिद ने हमारी वापसी कराई, यह शानदार था।

इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि राशिद के पास विकेट नहीं थे लेकिन वह गेंदबाजी अच्छी कर रहे थे। सैम करन को लेकर उन्होंने कहा कि वह टीम के अहम सदस्य हैं और इस तरह के पल में रहना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि एलेक्स हेल्स के लिए आया वह एक ओवर श्रीलंका से गेम दूर ले गया। अब एडिलेड में जाकर सेमीफाइनल के बारे में सोचना है। मैं काफी उत्साहित हूँ।

England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup
England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए ओपनर बल्लेबाज पैथुम निसंका ने धाकड़ पारी खेलते हुए 67 रन बनाए। मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की और मैच जल्दी खत्म करने की तरफ बढ़ रही थी। एलेक्स हेल्स 47 और बटलर 28 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से श्रीलंका ने पकड़ बनाई और इंग्लैंड की टीम ने एक के बाद एक 6 विकेट गंवा दिए। बेन स्टोक्स क्रीज पर बने रहे और नाबाद 42 रन बनाकर टीम को मैच जितवा दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now