पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने जिस तरह से दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया, वैसा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सकता है। अकमल के मुताबिक कोहली की बराबरी पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली। एक समय जब सिर्फ 31 रन तक टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए थे, तब हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। हार्दिक और विराट की ये साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई और भारतीय टीम ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान के बल्लेबाज होते तो मैच नहीं जिता पाते - कामरान अकमल
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर कामरान अकमल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'अगर विराट कोहली की जगह कोई और बल्लेबाज होता तो मैच इतनी दूर तक आता ही नहीं। ईमानदारी से कहूं अगर हमारे बल्लेबाज इस जगह पर होते तो हम 30-40 रन से हार जाते। हम इस तरह से दबाव नहीं झेल सकते हैं।'
कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान के युवा प्लेयर्स को विराट कोहली की इस पारी से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से पाकिस्तान में जितने भी युवा खिलाड़ी हैं जो अंडर-15 और अंडर-19 कैंप में हैं उन्हें विराट कोहली की इस पूरी पारी को दिखाना चाहिए। उन्हें विराट कोहली की ये पारी देखकर काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।'