केन विलियमसन ने T20 World Cup के सेमीफाइनल में जाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v Ireland - ICC Men
New Zealand v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

आयरलैंड (Ireland) को 35 रनों से हराते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। कीवी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने अपनी टीम के खेल को लेकर प्रतिक्रिया दी।

केन विलियमसन ने कहा कि गेंद सतह पर थोड़ी रुक रही थी और मुझे लगता है कि शीर्ष पर मौजूद बल्लेबाज हमें शुरुआत देने और गति बनाने में मदद करने के लिए शानदार थे। मुझे लगता है कि स्पिनरों ने हमें जीत दिलाने के लिए शानदार गेंदबाजी की। मैं बस कुछ साझेदारियां बनाने और योगदान करने की कोशिश कर रहा था। वास्तव में यह एक टीम प्रयास था।

आगे उन्होंने कहा कि आयरलैंड ने कुछ अद्भुत क्रिकेट खेला, कुछ चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेला और हमें अच्छी तरह से एडाप्ट करना पड़ा और हमने ऐसा किया। गेंद सतह पर रुक रही थी, सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और बाकी बल्लेबाजों ने परिस्थितियों से तालमेल बैठाया। मैं अपने विकल्पों को लेकर साझेदारी के साथ आगे बढ़ना चाहता था। हमें अपना पहला विकेट लेने के लिए 9 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। हमें अपनी लाइन को एडजस्ट करने की जरूरत थी। थोड़ी धीमी गेंदबाजी करनी थी और मैं समझता हूँ कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। विलियमसन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 150 रनों का स्कोर हासिल किया। न्यूजीलैंड की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं ईश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now