न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया और हमें कोई मौका ही नहीं दिया। केन विलियमसन के मुताबिक इतने रन डिफेंड किए जा सकते थे लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी लाजवाब रही।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच गेंद शेष रहते 153/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। इस दौरान बाबर ने मौजूदा टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक बनाया और 53 रनों की पारी खेली। रिज़वान ने भी अपना अर्धशतक बनाया लेकिन आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 57 रन का योगदान दिया लेकिन तब तक टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।
पाकिस्तान ने बल्ले के साथ काफी बेहतरीन खेल दिखाया - केन विलियमसन
न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पाकिस्तान को बिल्कुल भी चुनौती नहीं दे पाई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान केन विलियमसन ने कहा,
मेरे लिए ये काफी निराश करने वाली बात रही। अगर आप अपनी बेस्ट क्रिकेट खेलते हुए हार जाएं तो फिर उसे जरूर स्वीकार करते हैं। आज मैं थोड़ा-बहुत निराश था। हमने सोचा कि हमारा टोटल डिफेंड करने लायक था लेकिन इस गेम में बहुत कम मार्जिन होता है। पाकिस्तान ने बल्ले के साथ काफी बेहतरीन खेल दिखाया और इस स्कोर को चेज कर लिया।