केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand Training Session & Pakistan Press Conference
New Zealand Training Session & Pakistan Press Conference

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा और केन विलियमसन ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

न्यूजीलैंड ने अपने वर्ल्ड कप कैंपेन की शुरूआत इसी मैदान से की थी। उन्होंने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे और जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 111 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद इसी मैदान पर कीवी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने बेहतरीन शतक लगाया था। इसलिए कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड के लिए ये मैदान लकी है।

केन विलियमसन ने पिच को लेकर दी प्रतिक्रिया

हालांकि केन विलियमसन इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि इस ग्राउंड पर खेलने से उनकी टीम को फायदा होगा या नहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से ये काफी दिलचस्प पिच होने वाली है। जब हम पहले मैच में यहां पर खेले थे तो विकेट काफी अच्छा था। दूसरी बार जब यहां पर खेले तो उस विकेट में बदलाव आ गया था। कई बार आपको लगता है कि जैसा पहले मैच में हुआ था वैसे ही इस मैच में भी होगा लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसलिए हमें नहीं पता है कि इस पिच पर दो मैच खेलने से हमें एडवांटेज होगा या नहीं। दोनों ही टीमें यहां पर खेल चुकी हैं। इसलिए हमें अपने क्रिकेट पर फोकस करना होगा और अपनी प्लानिंग पर काम करना होगा। हम कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडजस्ट करके स्मार्ट क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था और देखने वाली बात होगी कि इस बार वो इससे आगे बढ़ पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now