लगातार खराब फॉर्म के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अंततः बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के लिए योगदान दिया। बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में राहुल के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला। इससे पहले अभ्यास में विराट कोहली के साथ राहुल की बातचीत का वीडियो सामने आया था। उस दौरान हुई बातचीत का खुलासा राहुल ने किया है। राहुल ने कहा कि हम वास्तव में सिर्फ इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि कैसे इस बार ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां थोड़ी अलग रही हैं। हम यहां पहले आए हैं और टेस्ट क्रिकेट खेले हैं और हमें उम्मीद थी कि विकेट एक निश्चित तरीके से खेलेंगे और अब तक ऐसा नहीं हुआ है। यह हमारे पिछले दौरे की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। हम तो बस उस बारे में बात कर रहे थे। राहुल ने यह भी कहा कि हम मानसिकता पर चर्चा कर रहे थे कि मैदान पर हम क्या कर सकते हैं। मैं देख रहा था कि क्या मैं कुछ इस्तेमाल कर सकता हूं जो वह कहते हैं, और क्या हम एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। खिलाड़ी के रूप में हम इस तरह की चर्चा करते हैं। वह पिछले कुछ मैचों से अच्छा कर रहे हैं और मैं उनका माइंडसेट जानने का प्रयास कर रहा था। BCCI@BCCI.@imVkohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh in Adelaide. Scorecard bit.ly/INDVBAN-T20WC#T20WorldCup | #INDvBAN158411463.@imVkohli bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh in Adelaide. 👌 👌Scorecard ▶️ bit.ly/INDVBAN-T20WC#T20WorldCup | #INDvBAN https://t.co/R5Qsl1nWmfगौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया। वह 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके शॉट्स में शानदार टाइमिंग देखने को मिली। उनके अलावा विराट कोहली ने भी फिफ्टी जड़ते हुए बेहतरीन नाबाद 64 रन की पारी खेली। भारतीय टीम ने करीबी मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया 6 अंकों के साथ अब ग्रुप 2 में टॉप पर आ गई है।