केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया धुआंधार अर्धशतक, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केएल राहुल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)
केएल राहुल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल शुरूआत से ही काफी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए नजर आए।

टीम इंडिया ब्रिस्बेन में प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी। कंगारू टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। इस दौरान केएल राहुल ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लगातार चौके छक्के लगाए लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा काफी खामोश दिखे। उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका ही नहीं मिला।

केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। केएल राहुल ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट कर कंगारू टीम को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

केएल राहुल की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने ब्रिस्बेन में महज 27 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
KL Rahul show in Brisbane - fifty in just 27 balls with team score just 56. He's been on strike for majority of the innings, sensational stuff by KL. https://t.co/2kr2XSP13q
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल ने 27 गेंद में अर्धशतक लगा दिया। क्या बेहतरीन पारी उन्होंने खेली।
27 ball fifty for KL Rahul in the warm-up match against Australia, What a knock, KL. https://t.co/c1NXOjCY17
केएल राहुल वॉर्म-अप मैच के दौरान अपने पूरे फ्लो में दिखे।
KL Rahul in full-flow in the warm-up match. https://t.co/pFWJnpro30
केएल राहुल को पता था कि इस बार प्रैक्टिस मैच टीवी पर दिखाया जा रहा है।
KL Rahul knew this time the practice game is being telecasted.
27 balls fifty for KL Rahul in warmup match against Australia. What a fifty from KL. He scored 50* runs from 27 balls with 6 Fours and 3 sixes. https://t.co/OWQ1VjG3Zc
This is unusual.KL Rahul races to 43, while opening partner Rohit Sharma is yet to score…#T20WorldCup #AUSvIND https://t.co/ia2GbDvYkU
A fantastic innings from KL Rahul comes to end. He scored brilliant 57 runs from 33 balls including 6 Fours and 3 sixes against Australia in Warm-up match. https://t.co/6lHnoL11uy
केएल राहुल अगर शॉट्स खेलने के इरादे से उतरें तो वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।
Kl Rahul with intent is the most dangerous batter in all around the world. It just intented Rahul is a rare sight, never know when he will show intent next time. #AUSvsIND
KL Rahul's form is a positive sign for Team India 🙌#INDvAUS #india #australia #T20 #WorldCup #BetBarter #KLRahul https://t.co/O6LoqLzyhg
Someone will have to told kl rahul that there is practice match on 23rd october so that he can play like that #indvsaust20 warmup match #T20WorldCup2022
After last year, I see these warm up matches to see how is the form of players and that's it. KL Rahul looks in amazing form as he has three 50s in the last 4 innings he has played. India will again have big expectations from him for the PAK match. #T20WorldCup
Flick shot specialist KL Rahul. 😍Gabba ki badi boundaries ko bhi clear krr diya! 👏 #T20WorldCup21 https://t.co/6Enfb6FJWk

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment