केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया धुआंधार अर्धशतक, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

केएल राहुल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)
केएल राहुल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल शुरूआत से ही काफी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए नजर आए।

टीम इंडिया ब्रिस्बेन में प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी। कंगारू टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। इस दौरान केएल राहुल ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लगातार चौके छक्के लगाए लेकिन दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा काफी खामोश दिखे। उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना करने का मौका ही नहीं मिला।

केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। केएल राहुल ने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। आखिर में ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें आउट कर कंगारू टीम को पहली सफलता दिलाई। केएल राहुल ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

केएल राहुल की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने ब्रिस्बेन में महज 27 गेंदों में ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल ने 27 गेंद में अर्धशतक लगा दिया। क्या बेहतरीन पारी उन्होंने खेली।
केएल राहुल वॉर्म-अप मैच के दौरान अपने पूरे फ्लो में दिखे।
केएल राहुल को पता था कि इस बार प्रैक्टिस मैच टीवी पर दिखाया जा रहा है।
केएल राहुल अगर शॉट्स खेलने के इरादे से उतरें तो वो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now