पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान टीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि फाइनल में हम कैसे पहुंचे थे।
पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। उन्हें पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में भी पहुंच गई। पाकिस्तान को किस्मत का भी साथ मिला। नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान की टूर्नामेंट में वापसी के दरवाजे खोल दिए। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हार जाएगी लेकिन ये बड़ा उलटफेर हुआ और पाकिस्तान को आगे जाने का रास्ता मिल गया।
पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार नहीं थी - मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर के मुताबिक पाकिस्तान इतना अच्छा नहीं खेली थी कि वो फाइनल में पहुंच जाते। उन्होंने पाकिस्तान के 24 न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'हमने फाइनल खेला ये बहुत बड़ी बात है। हम फाइनल खेलने के हकदार ही नहीं हैं। पूरी दुनिया जानती है कि हम किसी तरह से फाइनल में पहुंचे। अल्लाह ने हमें वहां तक पहुंचाया। अगर आप हमारे बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस को देखें तो फिर आपको पता चलेगा कि क्या सच है।'
आमिर ने आगे कहा 'एक बार जब हम सिडनी से बाहर निकले तो फिर पता था कि यही होगा। मैंने आपसे कहा था कि अगर एमसीजी की पिच वैसी ही हुई जैसे पहले मैच में थी तो पाकिस्तान को दिक्कतें आएंगी और ऐसा ही हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने यहां पर संघर्ष किया।'