भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम के कप्तानी की काफी आलोचना की है। उन्होंने बाबर आजम को डरी हुई गाय जैसा कप्तान बताया है।
दरअसल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी आगे थी लेकिन इसके बावजूद भारत ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसके बाद बाबर आजम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।
बाबर आजम ने कप्तानी के दौरान काफी गलतियां की - मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज ने मैच के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर आजम की कप्तानी एक डरी हुई गाय की तरह है जिसकी आलोचना नहीं की जा सकती है। ये लगातार तीसरा बड़ा मुकाबला है जिसमें बाबर आजम की कप्तानी में खामियां देखने को मिली हैं। हम लगातार यही सुन रहे हैं कि 32 साल का होते-होते वो सीखेंगे। इस मैच में सात से लेकर 11वें ओवर तक जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने स्पिनर्स से सारे ओवर क्यों नहीं करवा लिए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस जीत की सबसे खास बात ये रही कि भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जाकर जीत मिली। इस मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।