मोहम्मद रिज़वान ने फाइनल में जाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया, भारत के साथ फाइनल को लेकर भी बयान

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में जगह हासिल कर ली। मोहम्मद रिज़वान को उनकी धाकड़ अर्धशतकीय पारी के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। रिज़वान ने जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। पाक टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि मैं फाइनल में टीम इंडिया को सामने देखना चाहता हूँ।

मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि फिफ्टी सेमीफाइनल में आई है। मैं और बाबर संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने मेहनत की और भरोसा रखा। हम मुकाबला करते रहे। जब हमने बाउंड्री लाइन पार कर ली तब नई गेंद के गेंदबाजों पर आक्रमण करने का निर्णय लिया। जब पावरप्ले समाप्त हुआ तो हमें पता था कि हम दोनों में से किसी एक को गहराई तक खेलना होगा क्योंकि यह एक मुश्किल पिच थी। टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी। खिलाड़ियों ने भरोसा बनाए रखा।

पाक टीम में मेंटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि आज की रात बहुत खास थी। आपने जिस तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखा, उसने अविश्वसनीय काम किया। मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ देखा है, जो शायद हमारे सामने (फाइनल में) सामना करने वाले के लिए सबसे डरावना हिस्सा है। मेलबर्न में एक सच्ची सतह और बेहतर बल्लेबाजी ट्रैक हो सकता है। बाबर और रिज़वान ने सालों से टीम के लिए यह किया है। हारिस ने नेट में हर गेंदबाज को हिट किया है। गेंदबाजों को यहाँ धीमी गेंदबाजी करनी थी और उन्होंने ऐसा अच्छी तरह किया। हारिस राउफ लगातार 150 की गति की गेंदबाजी कर रहे हैं। शादाब एक बेहतरीन फाइटर हैं। किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए आपको लड़ना होता है। बड़े मैच के लिए मैं फाइनल में भारतीय टीम को सामने देखना चाहूँगा।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम ने इसे 3 विकेट पर हसिल कर लिया। बाबर आज़म और रिज़वान ने अर्धशतक जड़े।

Quick Links

App download animated image Get the free App now