पाकिस्तान ने T20 World Cup के फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी मात

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

T20 World Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच गेंद शेष रहते 153/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर फिन एलेन का विकेट गिर गया। एलेन 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। डेवोन कॉनवे ने कुछ देर टिक कर बल्लेबाजी की लेकिन 20 के निजी स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए। आठवें ओवर में 49 के स्कोर पर शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन फिलिप्स भी आउट हो गए और उनके बल्ले से महज 6 रन आये। यहाँ से कप्तान केन विलियमसन और डैरिल मिचेल ने डटकर बल्लेबाजी की और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 117 तक पहुँचाया। विलियमसन 46 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल ने अंत तक बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाये। जेम्स नीशाम भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। इस दौरान बाबर ने मौजूदा टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक बनाया और 53 रनों की पारी खेली। रिज़वान ने भी अपना अर्धशतक बनाया लेकिन आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट मारने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 57 रन का योगदान दिया। यहाँ से मोहम्मद हारिस ने कुछ बड़े शॉट खेले। जीत के करीब जाकर हारिस भी आउट हो गए और वह 26 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मसूद ने विनिंग शॉट जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now