बांग्लादेश के खिलाड़ी ने विराट कोहली पर लगाया गंभीर आरोप, कहा अंपायर इस पर ध्यान देते तो हम मैच जीत जाते

विराट कोहली के ऊपर बड़ा आरोप लगाया गया है
विराट कोहली के ऊपर बड़ा आरोप लगाया गया है

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने मैच के दौरान फेक फील्डिंग की और इस पर अंपायर्स ने ध्यान ही नहीं दिया। नूरुल हसन के मुताबिक अगर विराट कोहली की फेक फील्डिंग पर ध्यान दिया जाता और भारत के ऊपर पांच रनों का पेनल्टी लगाया जाता तो फिर बांग्लादेश ये मैच जीत सकती थी।

दरअसल एडिलेड में खेले गए एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को पांच रनों से हरा दिया। दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जाने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। बांग्लादेश टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी मजबूत नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच जीत सकती है और उनके फैंस भी काफी उत्साहित थे। बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टार्गेट मिला लेकिन वो 145 रन ही बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अंपायर्स नहीं पकड़ पाए विराट कोहली की बड़ी गलती - नूरुल हसन

वहीं नूरुल हसन का मानना है कि विराट कोहली की फेक फील्डिंग पर अगर अंपायरों ने ध्यान दिया होता तो बांग्लादेश की टीम ये मुकाबला जीत जाती। उन्होंने मैच के बाद कहा,

दरअसल मैदान गीला था और हर किसी के ऊपर इसका असर पड़ रहा था। मुझे ये लगा कि विराट कोहली ने फेक थ्रो किया है और इसके लिए भारत के ऊपर पांच रनों की पेनल्टी लग सकती थी और मुकाबला हमारे फेवर में जा सकता था। हालांकि दुर्भाग्य से ये चीज भी हमारे पक्ष में नहीं गई।

आपको बता दें कि ये घटना बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान हुई। जब ऐसा लगा कि अर्शदीप सिंह के थ्रो को विराट कोहली रिले कर रहे हैं। हालांकि अंपायर्स और ना ही बल्लेबाजों ने इस पर ध्यान दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now