पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। एक समय बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तान ने आखिरकार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान टीम को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम को लेकर आप कुछ कह नहीं सकते हैं कि वो कब क्या कर देंगे।
दरअसल पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। इसके बाद वो जिम्बाब्वे से भी हार गए थे। इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना था। पाकिस्तान की टीम ने फिर नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा।
नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार से पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ और उन्हें सेमीफाइनल में जाने का मौका मिल गया। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
पाकिस्तान की टीम अब काफी खतरनाक हो गई है - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में आकर काफी खतरनाक हो जाती है। उन्होंने कई बार ये दिखाया है कि बड़े मैचों में वो काफी खतरनाक टीम हो जाते हैं। पाकिस्तान को लेकर आप ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि वो कब क्या कर देंगे। वो किसी समय काफी बड़ी टीम को हरा देंगे और किसी समय काफी छोटी टीम से हार जाएंगे। इसलिए पाकिस्तान अब सबसे खतरनाक टीम बन गई है।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान अक्सर बड़े मुकाबलों में काफी अच्छा करती आई है। उन्होंने कई बार बड़े टूर्नामेंट्स में ऐसा करके दिखाया है। पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं।