2022 टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में अफ्रीका की टीम ने चौंकाया, डेब्यू सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन 

T20 World Cup 2022 Africa Qualifier - तंज़ानिया की टीम
T20 World Cup 2022 Africa Qualifier - तंज़ानिया की टीम

T20 World Cup 2022 के लिए रीजनल क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं और अफ्रीका सब डिवीज़न से तंज़ानिया ने ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल कर 17 नवंबर से होने वाले रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 17 से 20 नवंबर तक होने वाले चार टीमों के अफ्रीका रीजनल फाइनल टूर्नामेंट में केन्या और नाइजीरिया की टीम ने बेहतर रैंकिंग की वजह से पहले ही जगह बना ली थी, वहीं यूगांडा ने ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल कर अफ्रीका रीजनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। रीजनल फाइनल की चार टीमों में से टॉप पर रहने वाली टीम अगले साल होने टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

2 से 7 नवंबर तक रवांडा में खेले गए 5 टीमों वाले क्वालीफ़ायर ग्रुप बी में तंज़ानिया ने 4 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। बोत्सवाना ने 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। सिएरा लियोन ने चार में दो मैच जीतकर तीसरा और मोजांबिक ने चार में एक मैच जीतकर चौथा स्थान हासिल किया। कैमरून की टीम चार में से एक भी मैच नहीं जीत पाई और आखिरी स्थान पर रहे।

तंज़ानिया ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में ही मोजांबिक के खिलाफ 242/6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था और 87 रनों से जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने कैमरून के खिलाफ भी 240/5 का स्कोर बनाया और 178 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। सिएरा लियोन को तंज़ानिया ने 8 विकेट और बोत्सवाना को आखिरी मैच में 3 रनों से हराया।

टूर्नामेंट में मोजांबिक की टीम ने भी 209/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कैमरून की टीम सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में मोजांबिक के फ्रांसिस्को कुआना ने 104 रनों की शतकीय पारी खेलने के अलावा 5 विकेट लिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

तंज़ानिया के इवान सेलेमानी ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 207 रन बनाये, वहीं बोत्सवाना के ध्रुव मैसूरिया ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। मोजांबिक के फ्रांसिस्को कुआना ने टूर्नामेंट का एकमात्र शतक लगाया, वहीं एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम रहा।

तंज़ानिया और कैमरून ने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अब टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 87 हो गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now