राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लगाया गले, भावुक कर देने वाला वीडियो आया सामने

राहुल द्रविड़ ने कसकर विराट कोहली को गले लगा लिया
राहुल द्रविड़ ने कसकर विराट कोहली को गले लगा लिया

मेलबर्न में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ जिस तरह की ऐतिहासिक जीत हासिल की उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अकेले दम पर ही पाकिस्तान को हरा दिया। वो इस मैच के हीरो रहे और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है।

T20 World Cup के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। भारतीय टीम के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

विराट कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए

विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली और यही वजह रही कि इस वक्त केवल उनके बारे में ही बात हो रही है। वहीं मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली ग्राउंड से बाहर जाते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को कसकर गले लगा लिया। इसके अलावा पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली से मुलाकात की। आप भी देखिए ये जबरदस्त वीडियो, किस तरह भारतीय टीम में खुशी का माहौल है और सभी खिलाड़ी काफी भावुक हैं।

Amazing. ICC digital with another gem. When Kohli slowly walks off, half raising his bat, uff all the feels.https://t.co/GWPeZKLy17

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment