पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबले से पहले ऋषभ पंत की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

Nitesh
India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। पंत के मुताबिक इस मैच को लेकर काफी हाईप रहता है और लोग इमोशनल हो जाते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। यही वजह है कि पाकिस्तानी टीम इस बार भी उसी तरह के जीत की उम्मीद करेगी। शाहीन शाह अफरीदी फिट होकर वापस आ गए हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम और भी मजूबत हो गई है।

भारत-पाकिस्तान मैच का एक अलग ही माहौल रहता है - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा 'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा ही काफी अच्छा होता है क्योंकि इस मैच को लेकर काफी हाईप रहता है। काफी सारा इमोशन इस मैच को लेकर रहता है, ना केवल हमारे लिए बल्कि फैंस और हर किसी के लिए। ये एक अलग तरह की फीलिंग होती है और जब आप मैदान में जाते हैं तो फिर माहौल बिल्कुल अलग होता है। फैंस प्लेयर्स का हौंसला बढ़ा रहे होते हैं। जब हम अपना राष्ट्रगान गाते हैं तो फिर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'

इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए काफी अहम बताया था। सुरेश रैना के मुताबिक भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की ही है और इससे पार पाने के बाद उनका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा हो जाएगा। एनडीटीवी से बातचीत में रैना ने कहा 'निश्चित तौर पर अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत लेते हैं तो फिर वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।'

Quick Links